रांची: कांके स्थित बेथल स्कूल के स्टूडेंट रवि तिर्की की संदेहास्पद मौत से शुक्रवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने हरमू चौक पर छात्र के शव को रखकर सड़क जाम कर दिया । सारी वीआइपी मूवमेंट इसी सड़क से होती है इसलिए सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी। रोड जाम की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी राजकुमार लड़का भारी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया। गौरतलब है कि गुरुवार को कांके के बेथल स्कूल के छात्र रवि तिर्की की संदेहास्पद स्थिति में स्कूल के हॉस्टल में मौत हो
गयी थी। रवि के परिजनों का
आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है। इसी मामले की जांच कराने, स्कूल की मान्यता रद्द करने और प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था।
Previous Articleशहर में मल्टीस्टोरी पार्किंग बनायें
Next Article अगले सत्र से नौ पॉलिटेक्निक कॉलेज होंगे शुरू
Related Posts
Add A Comment