लंदन:  अभिनेता बेन एफ्लेक का कहना है कि कामयाबी के शुरूआती दिनों में उन्होंने कई गलतियां की हैं। ‘फीमेल फर्स्ट’ की खबर के अनुसार ‘बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस’’ के अभिनेता ने कहा कि कम उम्र में कामयाबी और शोहरत ने उनके लिए चीजों को काफी काफी मुश्किल बना दिया था। एफ्लेक ने कहा, ‘‘मेरे मूल्यों और जीवन में अपनी दिशा को लेकर मेरे विचार पक्के थे। लेकिन तभी अचानक मुझ्ज्ञे प्रसिद्धी मिली और इसने मुझे पटरी से उतार दिया। उसके बाद कई वर्षों तक नाकामयाबी का सामना करना पड़ा। जब आप युवा होते, करीब 20-22 साल के तब, गलतियां करना और उनसे सीख लेना आपके जीवन का हिस्सा होता है।’’

एफ्लेक के पूर्व पत्नी जेनिफर गार्नर से तीन बच्चे वायलट (11) शेराफीना (सात) और सौम्युल (चार) हैं। वह नहीं चाहते की उनके बच्चे भी वही सब अनुभव करें और उन्हें उम्मीद है कि वह चकाचौंद भरी दुनिया से बाहर उनकी परवरिश कर पाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version