मुंबई:  फिल्म निर्माता करण जौहर को विश्व आर्थिक मंच में एक सांस्कृतिक नेता के रूप में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन 17 से 20 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस कलोस्टर्स में होगा। जौहर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस प्रतिष्ठित मंच पर एक सांस्कृतिक नेता के रूप में आमंत्रित किये जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। वैश्विक स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना और अपने देश के मूल्यों को दर्शाना हमेशा रोमांचक होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मन और व्यक्तित्व के मिलने का स्थान है जिसका मैं पूरी तरह से अनुभव करने की उम्मीद कर रहा हूं।’’ इससे पहले अमिताभ बच्चन, ए आर रहमान और मल्लिका साराभाई को दावोस में आमंत्रित किया जा चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version