मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम फिल्म ‘काबिल’ में काम कर अभिभूत हो गयी है। संजय गुप्ता निर्देशित और राकेश रोशन निर्मित फिल्म ‘काबिल’ में ऋतिक रोशन और यामी गौतम ने मुख्य भूमिका निभायी है। गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित फिल्म ‘काबिल’ ने तीन दिनों में करीब 40 करोड़ रुपये की कमाई की है। यामी का कहना है कि ‘काबिल’ उनको खुशी का अहसास कराने वाली और उन्हें अभिभूत कर देने वाली फिल्म है। फिल्म में यामी नेत्रहीन महिला की भूमिका निभायी है। यामी ने कहा आपके अभिनय को देखने के बाद लोग जो प्यार और गर्मजोशी दिखाते हैं उससे बढ़कर कोई और इनाम नहीं हो सकता। ‘काबिल’ मेरे लिए हर पहलू से खुशी देने वाली और अभिभूत करने वाली फिल्म रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version