सिडनी। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी युगल जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा को शुक्रवार को सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें फाइनल में हंगरी के टिमेया बाबोस और रूस की अनास्तासिया पाव्ल्युचेनकोवा की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी।

सानिया और स्ट्रायकोवा का यह इस साल पहला टूर्नामेंट था। यह जोड़ी साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियनव ओपन में भी उतरेगी। पहला सेट काफी करीबी रहा लेकिन सानिया और स्ट्रायकोवा की जोड़ी इसे अपने पक्ष में नहीं कर सकी।

दूसर सेट में बाबोस और पाव्ल्युचेनकोव ने दो बार सानिया और स्ट्रायकोवा की सर्विस को दो बार तोड़ा।

सानिया ने पिछले साल स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ ब्रिस्बेन और सिडनी में जीत हासिल की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version