बिजनौर:  उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पार्टी का होर्डिंग हटाने को लेकर टैक्स कलेक्टर को धमकाने और उसके साथ गाली-गलौच करने के आरोप में बरहापुर से बसपा के विधायक मोहम्मद गाजी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के अनुसार, गाजी ने बैनर उतारने को लेकर बुधवार को धर्मवीर को कथित तौर पर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। उसने सरकारी कार्यालय में कामकाज को बाधित भी किया। पुलिस ने कहा कि इस संदर्भ में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version