न्यूयॉर्क:  अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह 11 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। ट्रम्प ने जुलाई 2016 के बाद से किसी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित नहीं किया है। इस घोषणा ने सिर्फ इस लंबित कार्यक्रम की तिथि तय की है। पहले यह संवाददाता सम्मेलन 15 दिसंबर को होना था। अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में ट्रम्प का निर्वाचन नवंबर में हुआ था।

ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘11 जनवरी को न्यूयॉर्क शहर में मैं सामान्य संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करूंगा। धन्यवाद।’’ परंपराओं के अनुसार, अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति सत्ता हस्तांतरण के समय कई संवाददाता सम्मेलनों को संबोधित करते हैं और प्रशासन से जुड़े विभिन्न मसलों पर बात करते हैं तथा अपनी रणनीतियों का खुलासा करते हैं। इसके उलट ट्रम्प अपनी रैलियों, अन्य प्रचार माध्यमों, चुनिंदा साक्षात्कारों और बेहद अनौपचारिक तरीके से ट्वीट पर इसके लिए निर्भर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version