नई दिल्ली: दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी की एनजीटी द्वारा लगाए गए रोक के फैसले के खिलाफ अब केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।
बता दें की मामले में केंद्र सरकार की दलील है कि यह फैसला 10 साल पुरानी गाड़ियों पर नहीं 15 साल पुरानी गाड़ियों पर लागू किया जाए और इसके दायरे में पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों को भी लया जाए।
हालांकि इस दौरान केंद्र सरकार को फटकार भी सुननी पड़ी, बताया जा रहा है कि केंद्र ने अपनी अपील में सुप्रीम कोर्ट के पुराने आदेश को अटैच नहीं किया था, और इस लापरवाही भरे रवैये के लिए सरकरा को फटकार खानी पड़ी है।
आपको बता दें कि इससे पहले एनजीटी ने राजधानी में दस साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया था। दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए इस तरह का आदेश जारी किया गया था।