ढाका:  बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक लोकप्रिय कैफे पर भीषण हमले के एक प्रमुख आतंकवादी एवं हिंदू पुजारी की हत्या करने वाला एक अन्य शीर्ष आतंकवादी आज पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। मुस्लिम बहुल इस देश में आतंकवाद निरोधक अभियान में यह नवीनतम सफलता है।

राजधानी के मोहम्मदपुर बेरिबाद क्षेत्र में आतंकवाद निरोधक एवं सीमा पार अपराध निरोधी :सीटीटीसी: इकाई के साथ मुठभेड़ में नव-जमात-उल-मुजाहिदीन के अति वांछित नेता नूरल इस्लाम उर्फ मरजान और एक अन्य चमरपंथी मारा गया। नव-जमात-उल-मुजाहिदीन का इस्लामिक स्टेट से संबंध है ।

ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस की सीटीटीसी इकाई के प्रमुख मुनीरूल इस्लाम ने कहा, ‘‘एक की पहचान मरजान के रूप में हुई है जबकि दूसरे की सद्दाम हुसैन के रूप में, दूसरा नव जेएमबी का सदस्य है।’’ पुलिस ने बताया कि मरजान ने होले आर्टिजन बेकरी पर एक जुलाई को हुए हमले के लिए संबंधित पक्षांे के बीच तालमेल का काम किया था। इस हमले में 17 विदेशियों समेत समेत 23 लोग मारे गए थे। उनमें एक भारतीय भी था।

दस सितंबर को पुलिस ने आजिमपुर से मरजान की बीवी अफरीन उर्फ प्रियोटी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया था।

उससे पहले बांग्लादेश में हाल के आतंकी हमलों के सूत्रधार नव जेएमबी प्रमुख और दो अन्य 27 अगस्त को पुलिस अभियान में मारे गए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version