बॉलीवुड फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के सेट पर एक समूह ने शुक्रवार को शूटिंग के दौरान हमला कर दिया। उन्होंने पूरे सेट पर खूब तोड़-फोड़ भी की और भंसाली के साथ मारपीट भी की। जिसके बाद फिल्म जगत के सभी लोगों ने एक साथ इसका विरोध किया। लेकिन अब आखिरकार फिल्म की ‘पद्मावती’ ने इस इंसिडेंट पर अपनी बात रखी है। उन्होंने टेविटर पर लोगों के प्रदर्शन पर दुख जताते हुए ये विश्वाश दिलाया है कि इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, मैं आपको भरोंसा दिलाती हूं कि इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।
दीपिका के बाद रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने भी ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया है।
रणवीर ने लिखा, ये विरोध जो हुआ उससे बहुत खेद है, संजय सर कभी किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाते। पद्मावती को बनाते वक्त हम राजस्थान के लोग और उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बना रहे हैं।
वहीं शाहिद ने लिखा, संजय ऐसे फिल्ममेकर है जिन पर सबको गर्व होना चाहिए। उन्होंने ये भी लिखा कि उन्हें इस बात का दुख है कि जब ये सब हुआ तब वो उनके साथ नहीं थे।