रांची। झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी रांची की टीम ने बेड़ो थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर श्याम नंदन पासवान को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मानसिक रूप से परेशान था ट्रक मालिक पूरा मामला एक ट्रक की एमवीआई (MVI) रिपोर्ट से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, एक ट्रक मालिक ने एसीबी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि सब-इंस्पेक्टर श्याम नंदन पासवान उसकी गाड़ी की रिपोर्ट भेजने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, लेकिन आरोपी दरोगा लगातार उसे फोन कर थाने बुला रहा था और पैसों के लिए दबाव बना रहा था। इस उत्पीड़न से तंग आकर पीड़ित ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की शरण ली।
एसीबी के बिछाए जाल में फंसा दरोगा शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का गोपनीय सत्यापन कराया। जांच में घूस मांगे जाने की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को जाल बिछाया गया। जैसे ही ट्रक मालिक ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये सब-इंस्पेक्टर को थमाए, वैसे ही मौके पर मौजूद एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी दरोगा से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

