नयी दिल्ली: तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने आज कहा कि दुनिया को और महिला नेताओं की जरूरत है । उन्होंने कहा कि महिलाएं दूसरों के प्रति ज्यादा दयावान और संवेदनशील होती हैं ।
फिक्की महिला संगठन (एफएलओ) को संबोधित करते हुए दलाई लामा ने कहा, ‘‘दुनिया को दयावान नेताओं की जरूरत है क्योंकि दूसरों के प्रति दया से विश्वास और वफादारी पैदा होती है । महिलाएं जैविक तौर पर दूसरों से ज्यादा संवेदनशील हैं, इसका मतलब है कि दुनिया को और महिला नेताओं की जरूरत है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जहां भी जरूरी हो, हमें शैक्षणिक अवसरों में सुधार के लिए कदम उठाने चाहिए जिसमें धर्मनिरपेक्षता और महिलाओं सहित सभी के लिए स्वच्छता पर जोर हो, ताकि सभी स्वस्थ जीवन जी सकें ।’’ दलाई लामा ने दया और गर्मजोशी विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया ताकि एक-दूसरे पर निर्भर होती जा रही दुनिया में रहा जा सके ।