- एक दल 15 साल से बेटे को स्थापित करने में लगा है, दूसरा दल पैसा बचाने में जुटा है और तीसरा दल परिवार बचाने में लगा है। केवल बीजेपी यूपी को बचाने आई है।
- आपने कभी एसपी-बीएसपी को एक साथ देखा है, जब बीएसपी कहती है कि सूरज उग रहा है तो एसपी कहती है कि सूरज डूब रहा है लेकिन इतने सालों के बाद एक मुद्दे पर दोनों इकठ्ठे हो गए, कह रहे हैं मोदी को बदलो। दोनों एक सुर में कह रहे हैं ‘मोदी हटाओ’
- कुछ लोग कह रहे हैं कि इस बार चुनाव में बीजेपी का 14 सालों का वनवास खत्म होगा। मुद्दा बीजेपी के 14 सालों के वनवास का नहीं है, मुद्दा यह है कि 14 सालों से यूपी के विकास का वनवास हो गया है लेकिन अब यह वनवास खत्म होने वाला है: पीएम मोदी