पटियाला:  पंजाब में चुनाव के दौरान पटियाला विधानसभा सीट पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख और सेना के पूर्व कैप्टन अमरिंदर सिंह का मुकाबला सेना के पूर्व प्रमुख जनरल जेजे सिंह से हो सकता है। पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल सिंह ने आज कहा कि पीसीसी अध्यक्ष के गढ़ में शिअद उम्मीदवार के तौर पर वह अमरिंदर का मुकाबला करने को तैयार हैं। हालांकि इस सीट पर उनकी उम्मीदवारी की घोषणा अभी औपचारिक तौर पर नहीं हुई है लेकिन शिरोमणि अकाली दल के महासचिव प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा है कि पार्टी अमरिंदर सिंह के खिलाफ एक जानी-मानी शख्सियत को उतारेगी।

सिंह ने कहा, “बिल्कुल, मैं अपनी तीसरी पारी के लिए तैयार हूं। मैंने सेना में सेवा दी है और अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल रह चुका हूं।’’ पटियाला के साथ अपने जुड़ाव को रेखांकित करते हुए सिंह ने कहा कि बंटवारे के बाद उनका परिवार यहां आ गया था और सालों से यही उनका घर रहा है। उन्होंने कहा, “यह वह वक्त है जब मैं पटियाला को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक तौर पर कुछ वापस दे सकता हूं।’’ सिंह जब दो साल के थे तब उनका परिवार रावलपिंडी से यहां आ गया था। पूर्व सेना प्रमुख ने गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब में मत्था टेका। प्रमुख ग्रंथी प्रणाम सिंह ने उन्हें ‘सिरोपा’ भेंट किया। पंजाब में चार फरवरी को मतदान होना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version