नई दिल्ली: बुनियादी ढांचा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को पुणे को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने के लिए अनुपालन साझेदार चुना गया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि पुणे के निगमायुक्त कुणाल कुमार ने उसकी एलएंडटी कंस्ट्रक्शंस स्मार्ट वर्ल्ड एंड कम्युनिकेशन कारोबारी इकाई के प्रतिनिधियों को इस संबंध में आशय पत्र भी सौंपा है। कंपनी की यह इकाई इस परियोजना को लागू करेगी।
बयान के मुताबिक शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 200 रणनीतिक स्थानों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे। इसके अलावा आपातकालीन कॉल बॉक्स एवं जन सुविधाएं प्रणाली, पर्यावरण सेंसर, नेटवर्क कनेक्टिविटी और वीडियो विश्लेषण केंद्र इत्यादि की भी स्थापना की जाएगी। कंपनी ने बताया कि वह एक स्मार्ट सिटी ऑपरेशन सेंटर :एससीओसी: की स्थापना करेगी जहां उसके द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाएं और एप्लीकेशन जुड़ी होंगी। इस प्रकार यह एकल मंच होगा जहां से सभी सेवाओं का उपयोग किया जा सकेगा और इनका परिचालन भी यहीं से होगा।