नयी दिल्ली: बसपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेंद्र कश्यप आज भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गये।
कश्यप को पिछले साल उनकी पुत्रवधू की कथित रूप से दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बसपा ने उन्हें तभी बख्रास्त कर दिया था और वह फिलहाल जमानत पर हैं।
भाजपा को उम्मीद है कि उनकी मौजूदगी से गाजियाबाद में पार्टी की संभावनाएं मजबूत होंगी।
कश्यप के मुताबिक वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से प्रभावित हैं।