मुंबई:  बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 107 अंक की बढ़त के साथ दो माह के उच्च स्तर 27,247.16 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26 अंक सुधर कर 8,400 के स्तर से ऊपर निकल गया। वृहत आर्थिक आंकड़े आज आने से पहले बिजली, आईटी तथा बैंक शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आयी। इसके अलावा, कंपनियों के वित्तीय परिणाम की शुरूआत बेहतर रहने से भी घरेलू बाजार धारणा को बल मिला।

आईटी कंपनी टीसीएस का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 10.9 प्रतिशत बढ़कर 6,778 करोड़ रुपये होने की खबर से निवेशक उत्साहित रहें। टीसीएस शेयर 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,343.30 पर पहुंच गया। बजाज कार्प का शेयर 1.36 प्रतिशत बढ़कर 376.34 रुपये पर रहा। कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 17.19 प्रतिशत बढ़कर 57.79 करोड़ रुपये रहा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 27,171.66 अंक पर खुला और एक समय 27,278.93 के उच्च स्तर पर चला गया। अंत में यह 106.75 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,247.16 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले, सेंसेक्स पिछले दो कारोबारी सत्रों में 413.86 अंक मजबूत हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.55 अंक या 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,407.20 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 8,417.20 अंक तक चला गया था।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में एनटीपीसी 5.69 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा पावर ग्रिड 4.14 प्रतिशत, इंफोसिस 3.20 प्रतिशत, एल एंड टी 2.57 प्रतिशत तथा विप्रो 1.52 प्रतिशत मजबूत हुए। वहीं दूसरी तरफ ल्यूपिन में 2.03 प्रतिशत तथा एचयूएल इंडिया में 1.76 प्रतिशत की गिरावट आयी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 लाभ जबकि 17 नुकसान में रहे। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की 1.19 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंगे 0.46 प्रतिशत जबकि शंघाई कंपोजिट सूकचंक 0.56 प्रतिशत नीचे रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रूख दिख रहा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version