हजारीबाग: केबी महिला कॉलेज की छात्रा देवंती कुमारी (19) की दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद हजारीबाग उबलने लगा है। इस घटना के विरोध में छात्राओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। कैंडल मार्च के बाद झारखंड विकास छात्र मोर्चा के बैनर तले छात्राओं ने शुक्रवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एसपी भीमसेन टूटी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और 24 घंटे के अंदर हत्यारे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही छात्राओं को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार भी लगायी।
क्या है मामला
कटकमसांडी थाना क्षेत्र के पुंडबुरु जंगल से उक्त छात्रा का शव बरामद हुआ था। इस बाबत कटकमसांडी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीसी की अनुपस्थिति में ज्ञापन दंडाधिकारी को सौंपा गया।

छात्राओं की मांग
ज्ञापन में हत्यारे को गिरफ्तार करने सहित एक सप्ताह के अंदर लीगल हेल्प की गारंटी, पीसीआर वैन में तैनात जवान और अधिकारी को सही कार्य कर गश्ती लगाने, छेड़छाड़ की घटनाओं और मनचले पर नकेल कसा जाये। साथ ही महिला कॉलेज के आसपास महिला पुलिस और जवान को तैनात करने, महिला सुरक्षा को लेकर सेमिनार आयोजित करने आदि की मांग की है।

अन्यथा तेज होगा आंदोलन
इस बाबत आॅल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट की सदस्य पूजा कुमारी और केबी महिला महाविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष शालिनी कुमारी ने कहा कि उक्त मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version