नयी दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ‘‘सीटें बेचकर पैसा कमाने वाले’’ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजी स्कूल यदि लाभ कमाना चाहते हैं तो उन्हें इसके बजाय जलेबी बेचनी चाहिए। सिसोदिया की टिप्पणी दिल्ली सरकार द्वारा गैर-सहायता प्राप्त निजी अल्पसंख्यक स्कूलों के प्रवेश नियमों के संबंध में जारी परिपत्र पर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के बाद आयी है। अदालत ने कहा कि आप सरकार को निजी संस्थानों पर प्रवेश नियम थोपने का प्रयास करने से पहले अपने स्कूलों का निर्माण करना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुछ निजी स्कूल जो रूख दिखा रहे हैं उससे यह संकेत मिलता है कि प्रत्येक सीट के लिए 10-15 लाख रूपये का डोनेशन हासिल करने का उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। मैं उन अभिभावकों के लिए लड़ रहा हूं जो ऐसी प्रत्येक दुकानों के पीड़ित हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीट बेचकर पैसे कमाने वाले स्कूलों को मेरा सुझाव है कि इसके बजाय वे लाभ कमाने के लिए जलेबी बेचें। दिल्ली सरकार उनके इस वर्तमान व्यापार के खिलाफ है।’’