बेरूत:  सीरिया में संघर्षविराम खतरे में प्रतीत होता है क्योंकि सरकारी बलों ने दमिश्क के आसपास अपने हमले तेज कर दिए हैं और साथ ही करीब 10 विद्रोही समूहों ने कहा है कि वे इस महीने होने वाले शांति समझौते की वार्ता से हट रहे हैं। बातचीत जनवरी के अंत में कजाक राजधानी अस्ताना में होनी है, लेकिन विद्रोहियों ने कहा कि सरकारी बलों द्वारा चार दिन पुराने संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने के कारण वे वार्ता से हट रहे हैं।

वार्ता रूस, तुर्की तथा ईरान द्वारा आयोजित कराई जा रही है। विद्रोही समूहों ने एक साझा बयान में कहा, ‘‘क्योंकि संघर्षविराम का उल्लंघन लगातार जारी है, इसलिए विद्रोही खेमा अस्ताना समझौते से जुड़ी सभी बातचीत से हटने की घोषणा करता है।’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version