मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 241 अंक उछलकर दो महीने के उच्च स्तर 27,140.41 पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,300 अंक के ऊपर निकल गया। कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम की उत्साहजनक शुरूआत के बीच निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी। एशिया के अन्य बाजारों में बढ़त तथा यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में मजबूत रूख से भी धारणा को बल मिला। कारोबारियों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों के घरेलू बाजार में लगातार निवेश से बाजार को मजबूती मिली और प्रमुख सूचकांक अपने प्रमुख स्तरों को फिर से हासिल कर लिया।
इसके आलावा आगामी आम बजट में अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिये कंपनियों के लिये प्रोत्साहनों की घोषणा की उम्मीद में भी निवेशकों ने लिवाली बढ़ायी। तीस शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ 26,978.44 अंक पर खुला और जल्दी ही 27,174.87 अंक पर पर पहुंच गया। अंत में यह 240.85 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,140.41 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले साल 10 नवंबर को सेंसेक्स 27,517.68 अंक पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.05 अंक या 1.11 प्रतिशत उछलकर 8,380.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,389 से 8,322.25 अंक के दायरे में रहा। इससे पहले, 10 नवंबर 2016 को यह सूचकांक 8,525.75 अंक पर बंद हुआ था।
इंडसइंड बैंक का शेयर 6.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,233.45 रुपये पर बंद हुआ। दिसंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 29 प्रतिशत बढ़ने से शेयर मजबूत हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 लाभ में जबकि सात नुकसान में रहे। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की 0.33 प्रतिशत जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.84 प्रतिशत मजबूत हुआ। वहीं यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में लंदन का एफटीएसई 0.18 प्रतिशत, फ्रैंकफर्ट 0.07 प्रतिशत तथा पेरिस 0.03 प्रतिशत मजबूत हुए।