नई दिल्ली:  विदेशों में नरमी के बावजूद सोने के भाव स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के चलते आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपये गिरकर 29,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की उठान बढ़ने के चांदी में 100 रुपये का सुधार हुआ और यह 41,700 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सोने की मांग में नरमी रही पर विदेशों में मजबूती के समचार से इसकी गिरावट कुछ सीमित रही।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 55-55 रुपए घटकर क्रमश: 29,575 रुपये और 29,425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 100 रुपये सुधर कर 41,700 रुपये प्रति किलो बंद हुए। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 25 रूपये टूटकर 41425 रूपये किलो बंद हुए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version