स्वीडन से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे देश में महिला सुरक्षा की बहस खड़ी का दी है। स्वीडन के उप्पसला में गैंगरेप की एक वारदात को फेसबुक के जरिए लाइव किए जाने की घटना सामने आई है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है और लाइव स्ट्रीमिंग की इस वीडियो को भी फेसबुक से हटाया जा चुका है।

क्या है मामला
स्वीडन के एक टैबलॉइड अखबार ‘अफ्तॉनब्लोदेत’ की खबर के मुताबिक ये लाइव स्ट्रीमिंग एक क्लोज्ड फेसबुक ग्रुप में की गई थी। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में ग्रुप के एडमिन और कई अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की है। ग्रुप में मौजूद एक शख्स ने ही पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी।

इस शख्स ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि शुरू में उसे ये लाइव स्ट्रीमिंग सिर्फ एक मजाक लगी थी लेकिन बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए उसने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version