नयी दिल्ली:  चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी करने वाले भारतीय डिफेंडर बीरेंद्र लकड़ा ने कहा कि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर से पहले आगामी हाकी इंडिया लीग (एचआईएल) उनके लिये नयी शुरूआत करेगी। लकड़ा रांची रेज टीम में कोथाजीत सिंह, फगरुस कवाना और टिमोथी डिविन के साथ रक्षात्मक पंक्ति की जिम्मेदारी निभायेंगे। लकड़ा ने कहा, ‘‘मैं चुनौती के लिये तैयार हूं। इस साल की कोल इंडिया एचआईएल मेरे लिये नयी शुरूआत करेगी और मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं।’’ वह चोट के कारण रियो ओलंपिक में भी भाग नहीं ले पाये थे और इसके कारण पिछले साल छह महीने तक हाकी से बाहर रहे। लकड़ा ने पिछले साल अक्तूबर में एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में भारतीय टीम में मजबूत वापसी की।

उन्होंने कहा, ‘‘एशियाई चैम्पियंस ट्राफी और आस्ट्रेलियाई दौरे में परिणाम मेरे लिये आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहा। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद कड़े मुकाबलों में खेलने का आत्मविश्वास हासिल करने में थोड़ा समय लगता है।’’ लकड़ा ने कहा, ‘‘लेकिन टीम के साथियों, फिजियो और कोचों ने मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ाया और इस मुश्किल दौर में मुझे प्रेरित किया। हॉकी इंडिया ने भी सर्वश्रेष्ठ उपचार सुनिश्चित कराकर मुझे महत्वपूर्ण होने का अहसास कराया।“

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version