चीन की कंपनी हुआवेई ने भारत में एक डुअल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम हॉनर 6एक्स है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। यानी इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर फ्लैश सेल में उपलब्ध होगा। इसके लिए 24 जनवरी से रज्ट्रिरेशन शुरू हो गए हैं। पहली फ्लैश सेल 2 फरवरी को होगी। हॉनर 6एक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080*1920 पिक्सल) कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिसप्ले है।

इसमें कंपनी ने 1.7 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर किरिन 655 प्रोसेसर दिया है।

एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस फोन में डुअल कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में एक सेंसर 12 मेगापक्सिल का है और दूसरा 2 मेगापक्सिल का। यह फेस डिटेक्शन, ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के लिए 8 मेगापक्सिल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 3340 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version