झुमरीतिलैया: स्थानीय नवादा बस्ती वार्ड एक में रविवार को अवैध शराब की लगभग 2 हजार पेटियां बरामद की गयी है। पटना की एसटीएफ टीम ने तिलैया पुलिस के सहयोग से उक्त शराब बरामद की है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात से छापामारी शुरू हुई जो रविवार की सुबह तक चलती रही। जिस जगह से शराब बरामद किया गया है, वह आजसू नेता संजय यादव की बताया जा रहा है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। कई लोग घटनास्थल से भागने में सफल रहे हैं। तिलैया पुलिस के अनुसार उक्त बरामद शराब जिले के एक नेता की है। साथ ही काफी दिनों से अवैध शराब का धंधा चल रहा था। तिलैया से बिहार के कई इलाकों में शराब की आपूर्ति की जाती थी। हिरासत में लिये गये दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को बताया कि यह शराब बिहार में खपाया जाना था। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद कई सफेदपोश लोगों के नाम सामने आयेंगे और जिन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। बरामद अवैध शराब को दो ट्रकों में लादकर तिलैया थाना में लाया गया है।
रात में पहुंची एसटीएफ की टीम, थाने से कुछ दूरी पर छापेमारी
कोडरमा: पटना एसटीएफ और नवादा जिले की विभिन्न थाने और कोडरमा पुलिस ने बीती रात संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र से बिहार भेजने के लिए तैयार दो हजार पेटी अवैध शराब जब्त किया। पुलिस ने तीन जगहों पर छापेमारी कर शराब की इतनी बड़ी खेप बरामद की। शराब की इन कुल पेटियों की झारखंड में एक करोड़ रुपये कीमत आंकी जा रही है। पटना एसटीएफ और बिहार पुलिस को लगातार बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब मिली रही हैं। जांच के बाद यह पता चला कि ज्यादातर शराब झारखंड के कोडरमा से भेजी जा रही है। बीती रात बिहार पुलिस कोडरमा पहुंची और सबसे पहले तिलैया थाने से महज आधा किलोमीटर दूरी पर शराब की बोतलों से लोडेड एक ट्रक को जब्त किया। यहां से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया। इसके बाद पुलिस ने दो अन्य गोदामों में भी छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब की बोतलें जब्त की। कुल 2 हजार पेटी शराब जब्त किया गया, जिसकी बिहार में इन दिनों 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत आंकी जा रही है। पुलिस गिरफ्त में लिये गये लोगों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।