मुंबई:  सुस्त कारोबार में नए साल के पहले कारोबारी दिन आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 31 अंक टूटकर 26,595 अंक पर आ गया। ऋण दरों में कटौती से बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई। ब्याज दरें घटने से बैंकों का मुनाफा प्रभावित होने की आशंका है। निवेशकों ने हालिया लाभ वाले शेयरों में मुनाफा काटा। नोटबंदी से दिसंबर में विनिर्माण क्षेत्र में दिसंबर में जोरदार गिरावट आई है। इससे बिकवाली बढ़ी। दिसंबर में निक्की मार्किट इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) घटकर 49.6 पर आ गया, जो नवंबर में 52.3 पर था।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख से खुलने के बाद अंत में 31.01 अंक या 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 26,595.45 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 26,720.98 से 26,447.06 अंक के दायरे में रहा। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 415.78 अंक चढ़ा था।नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6.30 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 8,179.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,212 से 8,133.80 अंक के दायरे में रहा। बैंकिंग क्षेत्र में एचडीएफसी लि. के शेयर में सबसे अधिक 3.45 प्रतिशत का नुकसान रहा। एसबीआई का शेयर 2.46 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.37 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.73 प्रतिशत तथा एचडीएफसी बैंक 0.57 प्रतिशत नीचे आया।

अन्य कंपनियों में इन्फोसिस, गेल, सिप्ला, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी तथा टीसीएस भी नुकसान में रहे। एशिया और यूरोप के ज्यादातर बाजार नए साल के उपलक्ष्य में बंद थे। इस रुख के उलट स्मॉलकैप में 1.20 प्रतिशत तथा मिडकैप 0.83 प्रतिशत लाभ में रहे। बजाज आटो की दिसंबर की बिक्री 22 प्रतिशत घटी है। इससे कंपनी का शेयर आज एक प्रतिशत टूट गया। हीरो मोटोकार्प में 0.53 प्रतिशत का नुकसान रहा। वहीं दूसरी ओर मारुति सुजुकी का शेयर 2.69 प्रतिशत चढ़ गया। हालांकि, दिसंबर में कंपनी की बिक्री में एक प्रतिशत की गिरावट आई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 3.42 प्रतिशत चढ़ गया। कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री दिसंबर में 9 प्रतिशत चढ़ गई। टाटा मोटर्स का शेयर 3.97 प्रतिशत लाभ में रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को अपने संबोधन में घोषणा की है कि नए साल में नई योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में 9 लाख रुपये तक के ऋण पर चार प्रतिशत की ब्याज सहायता मिलेगी। 12 लाख रुपये तक के ऋण पर तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी। इससे रीयल्टी कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। यूनिटेक, डीएलएफ लि., एचडीआईएल, ओबराय रीयल्टी, शोभा लि., गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट और ओमैक्स लि. के शेयर 6.65 प्रतिशत तक के लाभ में रहे। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 585.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 824.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version