लखनऊ। एक तरफ उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बाद राजनीतिक पारा आसमान पर है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लखनऊ में रैली कर रहे हैं। निश्चित तौर पर मोदी की इस रैली से लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में पारा और चढ़ेगा।
पीएम मोदी सोमवार को लखनऊ के रमाबाई अंबेड़कर मैदान में परिवर्तन महारैली को संबोधित करेंगे। मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पीएम मोदी की रैली से पहले लखनऊ का हाल
- भाजपा के अनुसार परिवर्तन महारैली में लगभग 10 लाख लोगों के जुटने की संभावना है
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली स्थल ही नहीं, पूरे लखनऊ को झंडों, पोस्टरों और बैनरों से पाट दिया है
- भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने रमाबाई अंबेड़कर मैदान जाकर तैयारियों का जायजा लिया
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 1.50 पर अमौसी हवाईअड्डे पर उतरेंगे
- दोपहर करीब 2 बजे प्रधानमंत्री रैली स्थल पर पहुंचेंगे
- पीएम नरेंद्र मोदी तोपहर करीब सवा तीन बजे तक रैली स्थल पर रहेंगे.
- करीब 3.25 बजे पीएम हवाईअड्डे पहुंचकर 3.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे
- फेसबुक और ट्विटर पर प्रधानमंत्री की रैली के लाइव प्रसारण के लिए लगभग 250 लैपटॉप के साथ युवकों को बैठा दिया गया है
- भारतीय जनता युवा मोर्चा के 1100 कार्यकर्ता रैली में जनसुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए हैं
- यातायात के लिए लखनऊ आने वाले सभी मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है
- रैली में भोजन की भी उचित व्यवस्था की गई है