दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रोनिक कंपनी LG ने हाल में आयोजित CES 2017 में अपने नए लैपटॉप ग्राम 14 (Gram 14) को लांच कर दिया था. वही अब इसकी कुछ जानकारी सामने आयी है, जिसमे इसको लेकर खुलासा किया गया है. मिली जानकारी में बताया गया है कि यह ग्राम 14 (Gram 14) लैपटॉप 24 घंटो का बैटरी बैकअप देने में सक्षम होगा. कंपनी द्वारा किये गए इस दावे में बेंचमार्क टेस्ट का तरीका करीब 10 साल पुराना बताया गया है. इसकी कीमत दक्षिण कोरिया में 1,420,000 कोरियन वॉन (करीब 80,900 रुपए) बताई गयी है.
इस नए लैपटॉप के फीचर्स की बात करे तो इसमें 14 इंच की फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, इंटेल लेटेस्ट कैबी लेक प्रोसेसर,16 जीबी रैम, 512 जीबी की एसएसडी स्टोरेज दी गयी है.
इसके साथ ही इस लैपटॉप में दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक एचडीएमआई पोर्ट और वाई-फाई 802.11 एसी सपोर्ट आदि फीचर्स दिए गए है.
दक्षिण कोरिया के अलावा इस नए लैपटॉप की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नही दी गयी है.