पिछले पांच दिनों से हिंसा की चपेट में आए यूपी के कासगंज में प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर मंगलवार को एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद से सांप्रदायिक तनाव गहराने की आशंका बढ़ गई है। सोमवार रात को मालगोदाम रोड स्थित दुकान में आग लगने से एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा करने की कोशिश की गई थी और मंगलवार को कासगंज के अमनपुर इलाके में स्थित धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की घटना सामने आ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है।