केरल में सत्तारुढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव कोडिएरी बालाकृष्णन द्वारा चीन की तारीफ किए जाने को लेकर पैदा हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने भी प्रतिद्वंदी देश की तारीफ में कसीदे गढ़ दिए। सीएम ने चीन को उभरती हुई महाशक्ति करार दिया और साथ ही अमेरिका और इजरायल को सपॉर्ट करने के लिए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया।

विजयन ने कन्नूर में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘वैश्विक तौर पर चीन को अलग-थलग करने की साजिश चल रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अब अमेरिका, इजरायल और भारत को साथ लेकर एक धुरी बनाना चाहता है। यह साम्राज्यवाद विरोधी हमारी पूर्ववर्ती विदेश नीतियों के खिलाफ है।’

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और प्रकाश करात के बीच हालिया टकराव के बारे में विजयन ने कहा, ‘हमारी कोशिश है कि बीजेपी को हराने के लिए सभी सेक्युलर ताकतों को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जाए। हालांकि ऐसा कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन कर नहीं होना चाहिए।’ राज्य में यूडीएफ मॉडल ध्वस्त हो चुका है। केरल कांग्रेस (एम) और जेडी (यू) पहले ही फ्रंट से अलग हो चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version