ब्रसेल्स: बेल्जियम के एंटवर्प में एक विस्फोट की वजह से एक इमारत के ढहने से लगभग 20 लोग घायल हो गए। इस विस्फोट के कारण आसपास के तीन मकान भी प्रभावित हुए हैं। एंटवर्प पुलिस ने बताया कि अधिकांश घायलों को मामूली चोटें आई हैं। प्राधिकारियों ने मलबे के भीतर से सात लोगों को निकाल लिया है। एंटवर्प पुलिस प्रवक्ता वाउटर ब्रुयन्स ने वीआरटी नेटवर्क से बताया कि इस हादसे में 10 से 20 लोग घायल हुए हैं। विस्फोट कल देर शाम हुआ। पुलिस ने तत्काल घोषणा की कि यह विस्फोट आतंकवादी हमला नहीं है। इस धमाके में कम से कम एक इमारत पूरी तरह ढह गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version