रामगढ़। बीते रात करीब 10 बजे शहर के मेन रोड स्थित गुप्ता मेडिकल से बाइक सवार दो अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर मेडिकल संचालक निलेश गुप्ता से एक लाख रुपये और मोबाइल लूट कर चलते बना। घटना के सूचना पाकर एसडीपीओ राधाप्रेम किशोर, रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन किया। गुप्ता मेडिकल के संचालक ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो लोग मेडिकल पहुंचे और उन्होंने बेटनोवेट दवाई की मांग किया।
इसी बीच एक अपराधी ने रिवाल्वर उनके कनपटी में लगा दिया और काउंटर में रखे लगभग एक लाख रुपया और एक मोबाइल लूट कर चलते बने। इसी को देखते हुए रामगढ़ केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को करीब 10 बजे सड़क पर उतर कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सड़क जाम की सूचना पाकर एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, रामगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो मेन रोड पहुंचकर व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। जिसके बाद यातायात शुचारु रूप से चालू हो पाया।
व्यवसायियों ने मांग किया है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी किया जाये ओर व्यवसायियों की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया जाये। इस पर एसडीपीओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि 3 घंटे के अंदर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जायेगी। साथ ही अपराधियों को धड़ पकड़ के लिए तकनीकी सेल काम कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
इन्होंने की सड़क जाम: सड़क जाम करनेवालों में रामगढ़ केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्र भूषण शर्मा, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, सचिव श्रवण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, निलेश गुप्ता, तारकेश्वर नाथ सिन्हा, आलोक सिंह, शालिग्राम सिंह, संतोष रंजन, नरेंद्र चंचल, राजेश ठाकुर, आलोक कुमार, अमित कुमार, बसंत कुमार, अमिताभ कुमार, धनेश्वर साव, सुनील कोटेचा, मनोज कुमार, सुदर्शन सिंह, प्रदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मुन्ना उरांव, रूपेश कुमार सहित कई व्यवसायी शामिल थे।