पुणे : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2019 के पांचवें दिन महाराष्ट्र ने 156 मेडल के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, दूसरे नंबर पर दिल्ली की टीम है जिसके 107 अंक हैं। खेलों के पांचवें दिन बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और जूडो समेत अन्य स्पर्धाओं में युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए खिताब जीते।
अमन फरोघ संजय ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की बैडमिंटन स्पर्धा के अंतिम दिन लड़कों का अंडर-21 एकल खिताब अपने नाम किया तो आर्या देशपांडे और अनन्य फडके अंडर-17 बालिका युगल वर्ग का गोल्ड मेडल जीता जिससे मेजबान महाराष्ट्र ने 2 गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाले। छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप ने अंडर-21 एकल बालिका वर्ग में मालविका बंसोद को पराजित किया। उन्होंने 21-11, 21-16 से जीत हासिल की।
वेटलिफ्टिंग: कर्नाटक, दिल्ली को गोल्ड
कर्नाटक और दिल्ली ने रविवार को इन खेलों के पांचवें दिन वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल से खाता खोला। कर्नाटक की अक्षता कमाती और दिल्ली के हर्षित सहरावत ने राज्य के लिए गोल्ड मेडल हासिल किए। पंजाब चार स्वर्ण पदक से मिजोरम और मणिपुर से आगे निकल गया है जिनके 3-3 स्वर्ण हैं। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा के 1-1 गोल्ड मेडल हो गए हैं।