Mumbai : देश की पॉप्युलर वाहन निर्माता कंपनी Mahindra जल्द ही नई कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 लॉन्च करने जा रही है। Mahindra XUV300 की लॉन्चिंग 15 फरवरी को की जाएगी। कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। ग्राहक 20 हजार रुपये के टोकन अमाउंट से इसे बुक कर सकते हैं। इस कार को लेकर लीक्स आने लगे हैं। इंटीरियर की जानकारी पहले ही लीक हो चुकी थी, अब इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी300 के टॉप वेरियंट में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसमें लेदर सीट्स और ब्लैक फिनिश वाला डैशबोर्ड दिया जाएगा।
कार में ड्राइवर के लिए नी एयरबैग से लेकर कुल 7 एयरबैग्स दिए जाएंगे। टॉप वेरियंट में सनरूफ भी दिया जाएगा। कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा।
महिंद्रा एक्सयूवी300 में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और माइल्ड-हाइब्रिड स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह कार दो इंजन ऑप्शन- 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में आएगी। पेट्रोल इंजन 135 bhp की पावर और डीजल इंजन 121 Bhp की पावर जनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।