Mumbai: कोरियॉग्रफर से निर्देशक बनें रेमो डिसूजा की पिछली फिल्म ‘रेस 3’ भले बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हो, लेकिन अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्म ‘ABCD 3’ बनाने की घोषणा के बाद से ही उनकी फिल्म की चर्चा खूब हो रही है। अब तक ‘ABCD 3’ में वरुण धवन और कटरीना कैफ की जोड़ी को फाइनल किया गया था, लेकिन सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में काम कर रही कटरीना के पास डेट्स की कमी थी और इस वजह से वह फिल्म से अलग हो गईं।
अब रेमो की इस फिल्म में वरुण धवन के साथ जोड़ी बनाने की रेस में बॉलिवुड की कई हिरोइन हैं। खबर है कि कटरीना के बाद इस रोल को हथियाने की रेस में श्रद्धा कपूर, जैकलिन फर्नांडिज और कृति सेनन का नाम सबसे ऊपर था, लेकिन अब इस रेस में ‘सिंबा’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाली सारा अली खान का नाम भी शामिल हो गया है। सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन के साथ जोड़ी बनाने की अपनी इच्छा भी जता चुकी हैं।
‘ABCD 3’ में हिरोइन बनने की इस रेस में सारा अली खान भले सबसे नई हों, लेकिन इन दिनों सारा का बोलबाला यंगिस्तान में सबसे ज्यादा हैं। सारा को लेकर लोगों के बीच क्रेज बहुत ज्यादा है। श्रद्धा कपूर पहले भी रेमो और वरुण के साथ ‘ABCD 2’ में काम कर चुकीं हैं, फिल्म सफल भी थी। जैकलिन भी रेमो की पिछली रिलीज़ ‘रेस 3’ में काम कर चुकी हैं।