नयी दिल्ली/रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के मुख्य सचिव को राज्य में कानून व्यवस्था को बिना किसी भेद भाव के सख्ती और संवेदनशीलता के साथ बहाल करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में राज्य की समरसता को तोड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त और कड़ी कार्रवाई की जाये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी सहित आला अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक के उपरांत सभी जिलों के पुलिस-प्रशासन को पूरी कड़ाई से कानून व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया गया।
सभी पंथ, विचारधारा और मतों के लोग एक साथ मिलजुल कर साथ रहें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता से यह अपील की है कि झारखंड की एक नयी राह बनी है, हम सब मिलकर समरसता और भाईचारे के साथ नये झारखंड का निर्माण करें। एक ऐसा झारखंड, जिसमें सभी पंथ, सभी विचारधारा और सभी मत के लोग एक साथ प्रेम पूर्वक मिलजुल कर साथ रह सकें।
Previous Articleओमप्रकाश के सिर प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का ताज
Next Article सरयू राय झारखंड के एडवोकेट जनरल पर करेंगे केस
Related Posts
Add A Comment