नयी दिल्ली। ईरान और अमेरिका के बीच अचानक भड़के तनाव का असर भारत पर पड़ना तय है। भारत ने ईरान के टॉप जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर चिंता प्रकट की। भारत ने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से पूरी दुनिया चिंता में पड़ गयी है। भारत ने ईरान के खिलाफ की गयी अमेरिकी कार्रवाई पर बेहद सधी प्रतिक्रिया देते हुए सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। भारत सरकार ने कहा कि जरूरी है कि हालात काबू से बाहर नहीं जायें। भारत ने लगातार संयम बरतने को तवज्जो दिया है और आगे भी यही करेगा।
जानकारों के अनुसार, खाड़ी में तनाव का भारत पर बहुत अधिक असर पड़ेगा। कम से कम कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण भारत में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच सकती है।

दिल्ली पर हमले की साजिश रच रहा था सुलेमानी : ट्रंप
इस बीच अमेरिकी राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को यह बयान देकर भूचाल पैदा कर दिया है कि मारा गया ईरानी जनरल सुलेमानी दिल्ली पर हमले की साजिश रच रहा था। ट्रंप ने जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि वह बहुत बड़ा आतंकी था। उसके आतंकी हाथ दिल्ली से लंदन तक फैले हुए थे। अमेरिकी राष्टÑपति ने कहा कि सुलेमानी की साजिशें पूरी दुनिया के लिए खतरा थीं। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी अमेरिकियों को डराया-धमकाया गया या उन पर जुल्म ढाये गये, तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा। अमेरिकी राष्टÑपति ने कहा, हमने अपनी टारगेट लिस्ट पहले ही तैयार कर ली है और हम उस पर हर तरह की कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version