तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने देश के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के ताबूत पर आखिरी नमाज पढ़ी। तेहरान में सोमवार को बेहद भावनात्मक आयोजन में खामनेई ने सैन्य कमांडर को अंतिम विदाई दी। इस दौरान खामनेई काफी भावुक हो गए और उन्हें रोते हुए कैमरे में कैद किया गया। देश में बेहद लोकप्रिय सुलेमानी को आखिरी विदाई देने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ा। तेहरान यूनिवर्सिटी में सुलेमानी के आखिरी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। स्थानीय निवासी अपने कमांडर के पोस्टर लेकर आए और जोर-जोर से नारे भी लगाए।’ मौजूद लोगों ने खामनेई के साथ सुलेमानी के लिए आखिरी प्रार्थना की और इस दौरान सर्वोच्च नेता बहुत भावुक थे। बार-बार उनकी आवाज रुंध जा रही थी।
Previous Articleसीएम नहीं, बेटा बन कर काम करूंगा : हेमंत
Next Article चुनाव: इस बार दिल्ली में 1.46 करोड़ वोटर
Related Posts
Add A Comment