उत्तराखंड ज्योतिष परिषद द्वारा 45 वां अखिल भारतीय ज्योतिष महाकुंभ आगामी 28 जनवरी को रुड़की में होगा। शुक्रवार को सम्मेलन के संयोजक एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने ज्योतिष मंदिरम् में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस ज्योतिष महाकुंभ में देश भर से सौ से अधिक ज्योतिषाचार्य एवं विद्वान लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि महाकुंभ का आयोजन हरिद्वार में होना है, जिसके बारे में भी विशेष वैदिक पौराणिक ज्योतिषीय जानकारी इन विद्वानों के द्वारा दी जाएगी। वहीं भारतवर्ष के बारे में ज्योतिषीय भविष्यवाणी, प्राकृतिक आपदाएं, कोरोना महामारी संकट, देश-विदेश में होने वाले घटनाक्रम सहित विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी ज्योतिष के माध्यम से प्रकाश डाला जाएगा। आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि ज्योतिष एक भारतीय प्राचीन विज्ञान है। इस ज्योतिष विज्ञान के माध्यम से भूत, भविष्य एवं वर्तमान का पता बड़ा सरल तरीके से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज ज्योतिष की आड़ में कुछ तथाकथित तांत्रिक लोग इस विद्या को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार ऐसे कथित तांत्रिको एवं ज्योतिषी का झूठा प्रचार करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे।

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड ज्योतिष परिषद द्वारा ऐसे फर्जी तांत्रिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ अभियान छेड़ा जाएगा। आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि ज्योतिष महाकुंभ में ज्योतिष्य शोधकर्ता तथा प्रसिद्ध हस्त रेखा विशेषज्ञ डॉ. लेखराज द्विवेदी, डॉ.एचएस रावत, आचार्य अनिल वत्स, पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी, पंडित सुभेष शर्मन, डॉ.ललित पंत, डॉक्टर राजेश ओझा आदि प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य भाग लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस ज्योतिष महाकुंभ में उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल के अलावा कई अन्य वरिष्ठ मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। प्रेस वार्ता में आचार्य रजनीश शास्त्री, पंडित लोकेश शास्त्री मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version