कंगना रनौत ने राजीव मसंद पर साधा निशाना, मूवी माफियाओं को भी लिया आड़े हाथों
अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म समीक्षक राजीव मसंद पर निशाना साधा है। दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार राजीव मसंद ने हाल ही पत्रकारिता जगत को अलविदा कह दिया और अब उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर से हाथ मिलाया है। राजीव मसंद फिल्ममेकर करण जौहर की धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी में बतौर सीईओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) काम करेंगे। इस खबर के सामने आने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजीव मसंद पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा- ‘राजीव ने सुशांत और मेरे बारे में सबसे जहरीले ब्लाइंड आर्टिकल लिखे थे। उसने खुलकर औसत दर्जे के स्टार किड्स के तलवे चाटे और जो फिल्में वाकई अच्छी थीं, उन्हें नेगेटिव रिव्यू दिए। पत्रकार होने के बावजूद भी वह हमेशा करन जौहर के चमचे ही थे। अच्छा हुआ कि वह पत्रकारिता का मुखौटा उतारकर आधिकारिक रूप से करण  जौहर के साथ जुड़ गए।’
इसके साथ ही कंगना ने मूवी माफियाओं को भी आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट किया। जिसमें कंगना ने लिखा- ‘ऐसे ही मूवी माफिया हर जगह से खास लोगों को हाईजैक कर लेते हैं। वे आपकी पर्सनल लाइफ को हर एंगल से बर्बाद करने के लिए एजेंट्स/क्रिटिक्स/जर्नलिस्ट्स/डिस्ट्रीब्यूटर्स/अवॉर्ड जूरी को लगाते हैं। वे आपको बैन कर आपकी छवि बर्बाद कर देते हैं। कई लोग दम तोड़ देते हैं, कुछ सर्वाइव कर जाते हैं। मूवी इंडस्ट्री में सख्त कानून की जरूरत है।’
अपने इस ट्वीट के बाद कंगना एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत इन दिनों रजनीश घई की फिल्म ‘धाकड़’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’ और एएल विजय द्वारा निर्देशित तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री एवं अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। हाल ही कंगना ने अपनी नई फिल्म ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ की भी घोषणा की है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version