दो दिन पहले एक बेटी के मम्मी-पापा बने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी की एक झलक देखने के लिए दोनों स्टार्स के तमाम फैन्स बेकरार हैं. फैन्स को इंतजार है कि बेटी के पैदा होने की खबर सोशल मीडिया पर साझा करनेवाले विराट कोहली या फिर अनुष्का शर्मा कब अपनी नन्ही परी की फोटा दुनिया के साथ साझा करते हैं. मगर एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, फैन्स के इस इंतजार के बीच विराट कोहली और बच्ची को जन्म देने के बाद मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती अनुष्का शर्मा‌ ने तमाम मीडिया, खासकर फोटोग्राफरों से एक खास अपील की है. क्या है वो अपील और क्या है दोनों की इस अपील की वजह, हम आपको बताते हैं.

 

बेटी पैदा होने से कई दिनों पहले ही प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा का लगातार पीछा करते आ रहे तमाम फोटोग्राफरों को विशेष अनुरोध करते हुए अनुष्का और विराट ने लिखा, “हमें इतने सालों तक इस कदर प्यार करते रहने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया. खुशी के इन पलों का आप सभी के साथ जश्न मनाते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. मगर अभिभावक के तौर पर हम आप सभी से एक बेहद साधारण-सी गुजारिश करना चाहते हैं. हम अपनी बच्ची की प्राइवेसी को सुरक्षित रखना चाहते हैं जिसके लिए हमें आपकी मदद‌ और सहयोग की जरूरत है.”

 

विराट और अनुष्का ने साझा तौर पर एक बयान जारी कर आगे लिखा, “हमने हमेशा से यह सुनिश्चित करते रहे हैं कि आप सभी को हमसे जुड़ा हर कंटेट मिलता रहे. लेकिन हम दोनों आप सभी से यह गुजारिश करते हैं कि आप हमारी बच्ची से जुड़ा कोई भी कंटेट ना लें (तस्वीरें ना खींचें) औए ना ही इस प्रसारित करें. हमें उम्मीद है कि आप हमारी भावनाओं की कद्र करेंगे जिसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version