रांची: राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले का मुख्य आरोपी भैरव सिंह ने सिविल कोर्ट के न्यायाधीश अभिषेक प्रसाद की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. अदालत ने उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. काफिले पर हमले के बाद से ही भैरव सिंह पुलिस के निशाने पर था. इससे पूर्व बुधवार को पुलिस इस मामले 26 अन्य आरोपियों को जेल भेज चुकी है. गुरुवार को रांची सिविल कोर्ट में काफी देर तक लुका-छिपी का खेल चलता रहा. कोर्ट परिसर में कोतवाली एएसपी और भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच भैरव सिंह ने कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण से जुड़ी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया था.

चार थानों की पुलिस जुटी थी गिरफ्तारी में
भैरव सिंह की गिरफ्तारी के लिए 4 थानों की पुलिस को लगाया गया था. भैरव सिंह की गिरफ्तारी की कमान कोतवाली डीएसपी को सौंपी गई थी, लेकिन भैरव सिंह ने पुलिस को चकमा देते हुए सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इस मामले में कुल 65 नामजद सहित 150 लोगों के खिलाफ सुखदेवनगर थाने में एफआइआर दर्ज की गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version