अपराधियों ने दिनदहाड़े बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्शी को गोली मार दिया. अपराधी छात्रों की भीड़ में खड़े थे. जैसे ही शम्शी गेट के पास पहुंचे की अपराधियों ने 3 गोली मार दी. यह घटना मुंगेर के जमालपुर कॉलेज के पास की है.

ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी

शम्शी को जिस कॉलेज के पास गोली मारी गई है वहां पर वह पढ़ाते हैं. घटना के दौरान उनका ड्राइवर मौजूद था. ड्राइवर अनवर ने बताया कि ‘सर जमालपुर कॉलेज गए थे. कॉलेज खत्म होने के बाद वहां से वह निकल रहे थे. इस दौरान गेट पर बहुत सारे लड़के खड़े थे. देखकर उन्हें कहा कि गाड़ी घुमायाओ. वह नीचे उतर गए और वह गाड़ी घुमाने लगा. इस दौरान ही किसी ने गोली मार दी. एक प्रोफेसर चिल्लाने लगे. बोले की शम्शी सर गिर गए. जिसके बाद एक प्रोफेसर और हम उनके गोली लगने के बाद उन्हे हॉस्पिटल लेकर गए.”

स्थिति गंभीर

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शम्शी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मुंगेर में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनके बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. उनके शरीर में तीन गोली लगी हुई है. एक गोली बताया जा रहा है कि कान के पास लगी हुई है. उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं और मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version