वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री विलासकाका पाटील (83) का सोमवार सुबह 5 बजे सातारा में निधन हो गया। पिछले एक महीने से सातारा के ही अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
विलासकाका पाटील ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1967 में जिला परिषद सदस्य के रूप में की थी। 1980 से 2014 तक विलासकाका पाटील लगातार 7 बार कराड विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। पिछले एक महीने से पाटील किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज सातारा में ही एक निजी अस्पताल में हो रहा था। आज सुबह उनका अस्पताल में निधन हो गया।