दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादें फैंस के साथ साझा भी करते हैं। नए साल की शुरुआत में जहां पूरा देश नए साल का स्वागत कर रहा है,वहीं बीते साल में अपनों के खोने का दर्द भी लोगों के जहन में हैं। बीते साल में अभिनेता इरफान खान भी सभी को अलविदा कह गए। उनके निधन से हर कोई स्तब्ध था और यह दौर उनके परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा।
वहीं अब नए साल के आगमन पर उनके बेटे बाबिल काफी भावुक नजर आये। उन्होंने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है। इन तस्वीरों में से एक में बाबिल अपने पिता इरफान खान के साथ बेड पर रिलैक्स करते नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही बाबिल ने प्रशंसकों को नए साल की बधाई भी दी है। बाबिल ने लिखा-‘अगला पड़ाव आपके बिना लेकिन आपकी अच्छाई के साथ! सभी को नए साल की बधाई!’

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version