भारत में कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत हो चुकी है और पिछले तीन दिनों में ही करीब साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। भारत ने भारत बायोटेक के कोवैक्सीन और सीरम इंस्टट्यूट के ‘कोविशील्ड’ को मंजूरी दी है। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि फिलहाल इन दोनों वैक्सीन को लेकर किसी अप्रिय घटना या बड़े साइडइफेक्ट्स की खबर नहीं आई है।

इन सबके बीच भारत बायोटेक ने कुछ गाइडलाइंस जारी कर बताया है कि किस तरह के लोगों को उसकी कोरोना वैक्सीन अभी नहीं लेनी चाहिए। भारत बायोटेक ने अपनी वेबसाइट पर एक फैक्ट शीट जारी कर ये बताया कि वैक्सीन लगावाने से पहले लोगों को किन-किन चीजों की जानकारी सही-सही देनी चाहिए।

भारत बायोटेक ने बताया- किसे नहीं लेना है कोवैक्सीन

भारत बायोटेक के अनुसार वैक्सीन लगवाने वाले को कुछ बातों की जानकारी जरूर वैक्सीन लगाने से पहले देनी चाहिए। साथ ही अगर कुछ खास परेशानी उन्हें है तो ये वैक्सीन उन्हें नहीं लगानी चाहिए।

फैक्ट शीट में कहा गया है- अगर आपको कोई एलर्जी है, बुखार है, आपका खून पतला है या फिर खून बहने संबंधित कोई परेशानी है तो आपको ये वैक्सीन नहीं लेने की सलाह दी जाती है।

इसके अलावा आप अगर लगातार कोई दवा खा रहे हैं जो आपको इम्यून सिस्टम को प्रभावित करता है, या आप प्रेग्नेंट हैं या फिर स्तनपान करा रहे हैं तो भी आपको ये वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए।

भारत में अब तक 3.81 लाख लोगों को लगी है कोरोना वैक्सीन

भारत में सोमवार शाम पांच बजे तक यानी तीन दिनों में 3.81 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोरना वैक्सीन दी जा चुकी है। इसमें अभी तक 580 लोगों में कुछ साइडइफेक्ट्स नजर आए हैं।

सोमवार को कुल 1,48,266 लोगों को टीका लगा। इसमें बिहार से 8656, असम से 1822 और सबसे अधिक कर्नाटक से 36,888 लोगों को टीका लगाया गया।

इसके अलावा ओडिशा में 22,579 सहित केरल में 7070 और मध्य प्रदेश में भी 6665 लोगों को टीका लगाया गया। दिल्ली में टीका लगवाने वालों की संख्या 311 थी। साथ ही तमिलनाडु में 7628 और तेलंगाना में 10352 लोगों को टीका लगाया गया। पश्चिम बंगाल में 11588 लोगों को टीका लगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version