रायपुर। रायपुर कैंपस में आई आई टी भिलाई के 50 छात्र कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके लिए छात्रावास के 245 रहवासियों की जांच हुई थी। पिछले 4 दिनों में आई आई टी भिलाई के रायपुर कैंपस में 63 छात्र संक्रमित मिल चुके हैं।

सोमवार को हॉस्टल में रहने वाले 237 छात्रों की और जांच की गई है। इन सभी छात्रों को उनके कमरों में ही आइसोलेट किया गया है। प्रशासन ने सेजबहार परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बीमारों के संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच की जा रही है। सभी पॉजिटिव नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version