धनबाद। शहर के व्यस्तम क्षेत्र कम्बाइन्ड बिल्डिंग चौराहे पर भाजपा समर्थकों द्वारा एक युवक की पिटाई किए जाने का मामला तूल पकड़ लिया है। राजधानी रांची से लेकर धनबाद पुलिस तक इस मामले में रेस हो चुकी है।

कम्बाइन्ड बिल्डिंग के समीप अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उग्र भाजपाइयों ने एक युवक की धुनाई कर दी। युवक का कान पकड़ कर उठक बैठक करने के लिए मजबूर किया गया। घटना से सम्बंधित वीडियो वायरल भी हो गया। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए धनबाद के उपायुक्त और धनबाद पुलिस से उक्त मामले की जांच के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने इसे गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है। धनबाद पुलिस ने मुख्यमंत्री को रिट्वीट कर कहा है कि महाशय, मामले को संज्ञान में लिया गया है। दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version