रांची। रांची जिला में home isolated कोरोना मरीजों की स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर उनके घर तक पहुंचेंगे। रांची उपायुक्त छवि रंजन के निर्देशानुसार जिला के सभी इंसिडेंट कमांडर के साथ दो-दो डॉक्टरों को संबद्ध किया गया है।

रांची के सभी 24 इंसिडेंट कमांडर के साथ 46 डॉक्टरों को टैग किया गया है। तमाड़ और राहे (ओपी) के इंसिडेंट कमांडर के साथ एक-एक जबकि बाकी 22 इंसिडेंट कमांडर के साथ दो-दो डॉक्टर को संबद्ध किया गया है। इंसिडेंट कमांडर के साथ टैग किए गए डॉक्टरों को उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है कि वह अपने -अपने क्षेत्र में होम आइसोलेटेड कोविड-19 मरीजों के घर जाकर अथवा टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से उनका चिकित्सकीय जांच सुनिश्चित करें।

इंसिडेंट कमांडर के साथ टैग किए डॉ अपने-अपने क्षेत्र में दो शिफ्ट में उपलब्ध रहेंगे। पहली पाली सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक है। इस अवधि के दौरान होम आइसोलेटेड मरीजों को चिकित्सकीय जांच उपलब्ध हो सकेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version